गोरखपुर के सरोद वादक को अकादमी पुरस्कार बहुत ही हर्ष की बात है कि गोरखपुर के अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सरोद वादक पंडित शिवदास चक्रवर्ती को आगामी 13 फरवरी-2020 को लखनऊ में महामहिम राज्यपाल महोदया के करकमलों से अकादमी सम्मान मिलने जा रहा है । सेनिया मैहर घराने से सम्बद्ध शिवदास चक्रवर्ती का जन्म वाराणसी में हुआ, परन्तु इनहोने गोरखपुर को अपने संगीत का कार्यक्षेत्र चुना एवं आजीवन कई देशी एवं विदेशी छात्रों को सरोद वादन की शिक्षा प्रदान की । स्पेन, जर्मनी, फ्रांस, मास्को आदि देशों में भारतीय संगीत के परचम लहराये पंडित शिवदास चक्रवर्ती गोरखपुर के गौरव हैं । भारतीय संगीत को इनसे अनेक आशायें है ।
गोरखपुर के सरोद वादक को अकादमी पुरस्कार