क्वारंटीन में आईसक्रीम का मजा ले रहीं मलाइका अरोड़ा, तस्वीर साझा कर बता



बॉलीवुड में सभी सेलिब्रिटीज अपनी फिटनेस को लेकर बहुत कॉन्शियस रहते हैं। सभी रोज एक्सरसाइज करने के साथ ही डायट भी फॉलो करते हैं। इनमें सबसे पहले नाम आता है मलाइका अरोड़ा, शिल्पा शेट्टी, बिपाशा बासु जैसी अभिनेत्रियों का। लेकिन इन दिनों लॉकडाउन ने इनमें से एक अभिनेत्री की आदतें बदल दी हैं। वो अभिनेत्री हैं मलाइका अरोड़ा।



मलाइका अरोड़ा क्वारंटीन के दौरान कुक बन गई हैं। मलाइका रोज कुछ ना कुछ नया बनाती हैं और उसे सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ साझा करती हैं। जिसे देख उनके फैन्स भी बड़ा खुश होते हैं। वैसे देखा जाए तो मलाइका इस समय को बेहद ही स्वादिष्ट तरीके से यूटिलाइज कर रही हैं। अब बेसन के लड्डू और पनिायारम के बाद मलाइका ने बनायाहै वॉलनट केक और बनाना आइसक्रीम।दरअसल मलाइका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में वॉलनट केक और बनाना आइसक्रीम दिखाई दे रही है। जिसे बनाया है खुद मलाइका अरोड़ा ने। क्वारंटीन के समय में मलाइका कुछ ना कुछ नया बनाने की कोशिश कर रही हैं। हर वो किसी ना किसी डिश के साथ एक्सपरिमेंट करी ही रहती हैं। हालांकि इस दौरान वो अपनी फिटनेस का ध्यान रखना बिल्कुल भी नहीं भूलतीं।मलाइका जो भी डिश बनाती हैं उसकी रेसिपी भी अपने फैन्स के साथ साझा करती हैं। हालांकि इसी बीच मलाइका कई योगा वीडियोज भी साझा करती रहती हैं। इसका मतलब है कि मलाइका कुकिंग कर जरूर रही हैं लेकिन अपनी फिटनेस का भी साथ में ख्याल रख रही हैं।



इसके अलावा मलाइका क्वारंटीन के दौरान अपने परिवार के साथ ही समय व्यतीत कर रही हैं। मलाइका कई तस्वीरें और वीडियोज भी साझा करती रहती हैं जिसमें वो घर में ही समय व्यतीत कर रही होती हैं। साथ ही मलाइका अपने सभी फैन्स को भी घर पर ही रहने के लिए सलाह देने के साथ ही मोटिवेशन भी दे रही हैं।